#चन्द्र #ग्रहण , #साल #2020
*इस साल का पहला चन्द्र ग्रहण #10जनवरी को बीत चुका है । हमारी जनवरी की विस्तृत पोस्ट देखें ।
*साल 2020 का #दूसरा #चन्द्र #ग्रहण , उप छाया चंद्रग्रहण होगा ,मतलब चंद्रमा पर कुछ धुंधलापन आ जाएगा , #पूर्ण #ग्रहण नहीं होगा, तथा सूतक आदि का विचार मान्य नहीं होगा।
यह चंद्रग्रहण #5जून की मध्य रात्रि को 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और 6 जून को 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।
चन्द्रग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 19 मिनट है।
ग्रहण का #मध्य काल लगभग #मध्य #रात्रि 12.30 से 12.55 को होगा , पूजा के लिए उत्तम समय।
यह चंद्रग्रहण भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया ,आस्ट्रेलिया , दक्षिण , पूर्वी अमरीका , ब्राज़ील आदि में देखा जाएगा।
*साल 2020 का #तीसरा #ग्रहण भी उप छाया चंद्रग्रहण #5जुलाई को रात 8.23 मिनट से रात 11.23 तक रहेगा , #मध्य काल रात 10 बजे होगा।
#सूतक आदि मान्य नहीं होंगे तथा भारत में नहीं दिखेगा।
पश्चिमी देशों में दृश्य होगा ।
*साल 2020 का #चोथा #उपचाया #चंद्रग्रहण
#30नवंबर को लगेगा । भारत के कुछ मध्य पूर्वी , उत्तर पूर्वी शहरों में कुछ समय के लिए दुंधला दिख सकता है।
भारतीय समय अनुसार #ग्रहण का #समय दुपहर 1.03 से शाम 5.23 तक रहेगा तथा मध्य काल दिन में 3.13 के लगभग होगा ।
#सूतक आदि का विचार मान्य नहीं होगा।
नोट:
इन सभी ग्रहणों का #विस्तृत #विश्लेषण , देश, विदेश, मौसम , जल , जल से आपदाओं , मानसिक बीमारियों आदि पर प्रभाव , आगे आने वाले दिनों मेन पोस्ट करेंगे।
आप सब अपनी , अपने परिवार की सेहत का खूब ख्याल रखें ।
सुरक्षित रहिये , सजग रहिये ।
हरि ॐ साईं राम
ज्योतिर्विद जयदीप मसंद
#9870330444 ( Appointments Only )
#9870377044 (Whatsapp Appointments)
कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें , जिससे आपको हमारे देश के इस #वैज्ञानिक #खज़ाने , #ज्योतिष पर आधारित विभिन्न सटीक जानकारियों संबंधित पोस्ट मिलते रहें।
#एक #प्रशन ,/ जिज्ञासा
( संक्षेप में दोनों आइडीज़ पर भेजें )
vedicastrologysolutions0444@gmail.com
sawaljawab444@gmail.com