Mercury is the planet of wisdom and intellect. A person who is favoured by this planet has high intellect, cognitive personality and is generally efficient and practical. He/She performs each task with great enthusiasm and achieves his/her objectives successfully.
Mercury will transit in Aquarius on 15th. February at 03:32 AM in the morning and will remain till 07:02 PM of March 3, 2018. Read
According to Vedic Astrology, Mercury is known as the planet of wisdom, speech and communication. It is believed that people who are favoured by this planet are intelligent, logical and rational. Such people are also experts at Mathematics and better conversationalists. Mercury rules two Zodiacs, Gemini and Virgo and is generally a benefic planet, but when it comes in proximity of malefic planets, it gives very negative effects.
बुध का कुंभ राशि में गोचर ,15 फरवरी 2018
ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी और संचार का कारक कहा गया है। बुध के प्रभाव वाले जातक बुद्धिमान और तार्किक होते हैं। गणित जैसे विषयों पर इनकी बेहद अच्छी पकड़ होती है, साथ ही इनका अपनी वाणी पर भी बहुत अच्छा नियंत्रण रहता है। बुध ग्रह मिथुन एवं कन्या राशि का स्वामी होता है। सामान्यतः यह एक शुभ ग्रह है लेकिन किसी क्रूर ग्रह के संपर्क में आने पर यह अशुभ प्रभाव भी देने लगता है।
15 फरवरी 2018, गुरुवार को 03.32 बजे बुध ग्रह कुंभ राशि में गोचर करेगा और 3 मार्च शनिवार को 7.02 बजे तक इसी राशि में स्थित रहेगा। बुध के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर होगा।
आईये जानते हैं प्रत्येक चंद्र राशि पर होने वाले बुध के इस गोचर का आम प्रभाव।
मेष
बुध का कुंभ राशि में होने वाला गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत दे रहा है। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। बुध के इस गोचर की अवधि में आर्थिक लाभ होने से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। सामाजिक जीवन में सक्रिय रहने से लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा और इस दौरान नए दोस्त बनेंगे। बात अगर लव लाइफ की करें तो , यह समय प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त गुजारेंगे। अगर कोई गलतफहमी है तो उसे दूर करने की कोशिश करें। आपके शौक भी कमाई का जरिया बन सकते हैं। ननिहाल पक्ष से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। अगर आप पर कोई ऋण है तो गोचर की इस अवधि में आप लोन को चुका देंगे।
उपाय: नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें।
Aries
The transit of the planet Mercury in the sign Aquarius is expected to give a substantial boost to your income. You might need a confidant for good financial assistance during this period. You might befriend new people in this duration as your social circle would diversify. You would spend good time with your lover and you love life would exhibit signs of improvement during this transit period. Try to avoid misunderstandings with those who matter to you. You might make an earning from your hobbies too. Benefits from your maternal side are foreseen in this period. You might consider repaying an old loan in this duration.
Remedy: Read Hanuman Chalisa regularly.
वृषभ
बुध का यह गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है। इस अवधि में आप किसी नए व्यवसाय की योजना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। पारिवारिक जीवन में शांति और सद्भाव बना रहेगा। आपका जीवन साथी भौतिक सुख-सुविधाओं पर अत्याधिक खर्च करेगा। कार्य स्थल पर बुद्धिमानी से काम लेना आपके लिए बेहतर होगा। प्रोफेशनल लाइफ में आपको एक नई पहचान मिलेगी। सहकर्मी और अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्य स्थल पर लिए जाने वाले बड़े फैसलों में आपकी भागीदारी होगी।
उपाय: छोटी बच्चियों को मिश्री खिलाएं
Taurus
The transit of the planet Mercury in the sign Aquarius might urge you to plan a blueprint for a new business. Your family life is expected to be quite peaceful and harmonious during this period. Your spouse would shell out on comforts during this period. Your intellect would help you out at work. You would gain recognition at the professional front. Your efforts and initiatives would be noticed and appreciated by your colleagues and seniors. You would be looked upon for major decisions at work.
Remedy: Offer mishri to little girls on a regular basis.
मिथुन
बुध का कुंभ राशि में होने वाला गोचर आपके लिए शुभ फल देने वाला होगा। इस अवधि में भाग्य आपका साथ देगा। इस दौरान समृद्धि का वातावरण बना रहेगा। सुखद और लंबी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं। व्यक्तिगत जीवन में भी शांति और सद्भाव बना रहेगा। इस अवधि में भाई-बहनों के जरिये लाभ होने की संभावना है। पिता के साथ विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए बेवजह के विवाद से बचने की कोशिश करें और पिता की डांट को दिल पर ना लें। इसके अलावा गुस्से पर नियंत्रण रखें व हालात को देखकर समझदारी के साथ काम लें। बुध के गोचर की इस अवधि में आपको बड़े फैसले लेने में परेशानी होगी। आपके मन में भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। इसलिए बेहतर होगा कि धैर्य रखें और सोच-समझकर आगे बढ़ें।
उपाय: अपनी बहनों को कोई प्यारा सा गिफ्ट दें , और आशीर्वाद लें।
Gemini
The period of transit of the planet Mercury in the sign Aquarius might prove to be a fortunate one for you. Your lucky stars would be in your favor. You are expected to prosper unconditionally during this period. Fruitful and long journeys are on the cards. A harmonious personal life is foreseen in this duration. You might gain benefits through your siblings during this period. You getting into occasional tiffs with your father is quite a possibility. Hence, try to tone down your anger and try a practical approach and understanding to straighten things out. You might stay confused while taking big decisions. Maintain your calm and think your decisions through.
Remedy: Gift something nice to your sister and take blessings.
कर्क
बुध के प्रभाव से आध्यात्मिक कार्यों की ओर रुझान बढ़ेगा और आध्यात्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी। वे लोग जो मनोविज्ञान या अन्य किसी रहस्यमयी विद्या से व्यवसायिक या शैक्षाणिक रूप से जुड़े हैं। उनके लिए बुध का यह गोचर बेहद अच्छा रहने वाला है। आपके भाई-बहनों के लिए समय सही नहीं है। इस अवधि में उन्हें लाभ मिलने की संभावना बहुत कम है। हालांकि इस दौरान आपको अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। भाषा पर संयम रखने की ज़रुरत होगी। क्योंकि अभद्र भाषा की वजह से आप किसी बड़े विवाद और बुरी स्थिति में फंस सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि बोलने से पहले सोचें और विनम्रता से बात करें।
उपाय: गाय को रोजाना हरा चारा खिलायें।
Cancer
You can expect heightened inclination towards spirituality during this transit period of the planet Mercury in the sign Aquarius. Those pursuing occult sciences or having close association with the subject might benefit during this period. Your younger siblings might get adversely affected during this transit period as this duration might not prove to be as gainful for them. Some unexpected gains are foreseen during this period. You might get involved in scandals and inappropriate circumstances because of your speech. Hence, think before you speak and try to keep your aggression low.
Remedy: Feed green fodder to a cow regularly.
सिंह
बुध का यह गोचर आपके वैवाहिक जीवन के लिए बेहद शानदार रहने वाला है। इस अवधि में जीवन साथी के साथ संबंध पहले की तुलना में और बेहतर होंगे और प्यार बढ़ेगा। इसके अलावा आप एक-दूसरे के साथ कुछ अच्छे पल गुजारेंगे। प्रोफेशनल लाइफ में भी तरक्की के योग हैं। अगर आप पार्टनरशिप में कोई कार्य कर रहे हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है। साझेदारी में रहकर काम करने से बड़ा लाभ होगा। करियर के क्षेत्र में भी प्रगति होगी। बुध के प्रभाव से समझदारी और बुद्धिमानी से काम लेने की वजह से आप ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित करेंगे। कोशिश करें कि किसी को उसके नाम से ना पुकारें। अपने आसपास रहने वाले लोगों से अच्छे संबंध बनाकर चलें।
उपाय: मिठाइयों का आनंद लीजिये लेकिन ज़रुरत से ज्यादा नहीं खायें।
Leo
The period of transit of the planet Mercury in the sign Aquarius is expected to be quite good for your marital life as your relationship with your spouse would improve during this period. Also, you would enjoy splurging on your spouse in this duration. Those in a professional partnership, this period might be gainful for your partner/s and they would get substantial gains during this transit period. A rise in your career is foreseen. With the help of your wit and intellect, you would be able to gain the most. Try and abstain from calling anyone names. Try to maintain a cordial relationship with those around you.
Remedy: Enjoy sweet food items, but in limits.
कन्या
बुध का यह गोचर कन्या राशि के जातकों की सेहत को लेकर शुभ संकेत नहीं दे रहा है। बेवजह विवाद में पड़ने की कोशिश ना करें, यही आपके लिए अच्छा होगा। कार्य स्थल पर आपकी तरक्की पूरी तरह से आपके व्यवहार पर निर्भर करेगी। नई सोच, नए विचार और पहल करने की आदत से प्रोफेशनल लाइफ में प्रगति होगी। गोचर की इस अवधि में काम के सिलसिले में लंबी और लाभकारी यात्रा के योग बन रहे हैं। इस दौरान प्रोफेशनल लाइफ में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है, जिसकी उम्मीद आप कई दिनों से कर रहे हैं। काम के सिलसिले में आपकी पत्नी भी यात्रा कर सकती है जो लाभकारी सिद्ध होगी। वाणी में कड़वाहट आने से विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि भाषा और व्यवहार में संयम बरतें। इस अवधि में आप नाना-नानी के परिवार से भी मिलने जा सकते हैं। खर्च पर नियंत्रण रखें क्योंकि इस दौरान खर्चों में इजाफा होगा।
उपाय: नियमित रूप से भगवान गणेश की आराधना करें।