ये पोस्ट थोड़ी लम्बी है परन्तु बहुत # ज़रूरी , आने वाले लगभग चार महीनों के बारे में आपको थोड़ा ज्ञात करवाएगी अतः पूरी अंत तक पड़एगा ।
पुरानी कुछ पोस्ट की तस्वीरें में अटैच करवा रहा हूं , याद से देखिएगा।
एक और गुज़ारिश , आगे सिर्फ वे लोग ही पड़े जिन्हें ज्योतिष पर , विश्वास हो , टिपणणी थे सभी कर सकते हैं पर अज्ञान वाली टिपणणी ठीक नहीं होती है। ज्योतिष एक प्राचीन वैज्ञानिक भारत का खज़ाना है ।
किसी को भी कुछ पूछना हो इस पोस्ट से संबंधित,  तो #पर्सनल , #निजी  #मेसेज बॉक्स में मेसेज करें , आपको जल्द ही जवाब जरूर मिलेगा
मेरी #मनशा इतनी ही है ,किसी भी प्रकार से नुकसान , या बीमारियों से सबका #बचाव हो। सरकारी नियमों का पालन एक जुट होकर हम सब को करना चाहिये।
#General #Prediction’s #Serie’s
#आम #ज्योतिषीय #गणनाएं :
#शनि #वक्री , retrograde
#गुरु #वक्री , retrograde
शनि जी आज से वक्री हो गए हैं , और 27 सितंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे ।
बृहस्पति जी 14 मई से 30 जून तक धनु में वक्री , और 13 सितंबर को धनु में ही मर्गी होंगे।
ये दोनों ही बहुत ज़्यादा #मेतवपूर्ण #परिवर्तन हैं , और इनका असर देश विदेश , इस महामारी , नई बीमारी का उत्पन होना देश विदेश में, आर्थिक दृष्टि से , रिश्ते , क्रोध , आक्रोश , आग़ज़ेनी , नौकरी , व्यापार आदि पर पड़ता दिखाई दे सकता है।
हम #सब को , सभी #सरकारी महकमों आदि को बहुत सतर्कता बरतने की आवशयकता है।
देश का #भाग्य कुछ #कमज़ोर पड़ सकता है।
साथ ही कुछ अच्छी चीजें भी उपलब्ध होंगी। ज़रूरी है #हर #नागरिक अपनी ज़िमेवारी समझे।
याद करिए , मेंने 3 मई को लिखा था कि ये बीमारी वापस ख़राब होने के आसार हैं , अगर हम सब ने #अनुशासनहीनता दिखाई तो।
#सरकारी #निर्णयों का #सामान और #पालन करते हुए हम सब को बहुत ज़्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए।
मेरे हिसाब से अभी कुछ समय और सभी को बाहर नहीं निकालना चाहिए । बहुत #आवश्यकता हो तभी निकालें।
साल 2019 से , 2020 #जनवरी से में आप सब को #सचेत कर रहा हूं , #जून से #सितंबर / अक्टूबर  के बारे में ।
इस #महामारी के #लक्षणों में #काफी #परिवर्तन भी हो सकते हैं । कोई नई प्रकार की बीमारी भी देखी जा सकती है। ये #राहु जी केतु जी हैं , कुछ पता नहीं चलेगा , ऊंठ किस करवट और कब बैठ गया।
#अच्छी #खबर, #दवाई भी इस दौरान #आयेगी , और सब को बहुत लाभ होगा ।
ध्यान रकियगे , #साकार के #नियमों का पालन करें , #आरोग्य #सेतु #एप, ज़रूर डाउनलोड कर लें अपने मोबाइल पर ।
#आर्थिक #तौर पर ये संवत #2077 , मार्च 2021 तक का समय विकट रहने वाला है , #आत्मनिर्भर होना ज़रूरी है । सरकारें भी मदद ज़रूर करेगी ।
केमिकल , तेल ,लोहा ,  मजदूर संबंधित व्यापार वाले , इमारतें बनाने वाले, को ख़ास तौर पर बहुत ज़्यादा सतर्कता बरतनी होगी।
#दुनिया खत्म नहीं हो रही है , #तनाव ना करें , बस सब्र से  अपने काम पर ज़्यादा ध्यान दें ।
याद रखें , नौकरी को सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं माने , या अधिकार ना बनाईये, मन से सच्चाई से अपनी कंपनी की ओर अपना #कर्तव्य मान कर चलें , हमेशा , कंपनी और देश प्रगति करेंगे।
#पानी, जल से सम्बन्धित #रोग , जल का #स्तर , जलिय देविय  #आपदाएं दिख रहीं हैं , खास कर उतरी, उत्तर पूर्वी ,  और दक्षिणी भारत  में , साल 2019 व जनवरी 2020 से में बोलता आ रहा हूं , #सरकारों को इसका खास ख्याल रखना चाहिए ।
लगभग पूरे देश में असर देखने को मिल सकता है ।
#बाबा #भोले #शंकर और #मां #भगवती  सबका #कल्याण ज़रूर करेंगी ।
देश की #सीमाओं पर , #आतंकवाद , छिपे हुए #षड्यंत्र आदि बड़ सकते हैं , हम सब को , सरकार , और सभी को बड़ी मुसीबत हो सकती है क्योंकि
#अफवाएं बड़ी फेलेंगी ,
हम सब को #सतर्कता बरतनी है , बिना सोचे समझे , कोई भी #मैसेज आदि आगे ना बांटे ।
मैने साल 2019 दिसंबर , 2020 में आप सब को आगाह किया था , कोई भी #निर्णय , #निवेश बहुत ज़्यादा #सोच #समझ कर , सलाह लेकर ही लीजिएगा , सभी लोग।
सरकार के नियमों के खिलाफ किया हुआ कोई भी काम आप को बड़ी मुसीबत में डाल देगा  , इसका इस साल खास ख्याल रखें ,
#वाहन चालकों से खास गुज़ारिश , बहुत #सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।
#क्रोध , आक्रोश , चुगली , से बचें। #माताओं #बहनों का घर या बाहर , और अपनी #धर्मपत्नी का #सम्मान करें ,
याद रखें , ये #शनि #देव जी हैं ।
शनिवार शाम को आठ बजे के बाद , थोड़ा सिक्का , जली हुई समिधा की राख घर के बाहर किसी नाली में डाल दें।
केले पीपल के वृक्ष रोपें जब और जितना संभव हो , पपीते , कुछ भी मीठे , और भोजन का याद कदा दान करने से देखिएगा चीज़ों में अंतर आयेगा ।
#देश #सर्वोपरि है , याद रखें , देश की #प्रगति ही #हमारी #प्रगति का जरिया है।
हरि ॐ साईं राम