हरी ॐ ,
मंगल का वृश्चिक में गोचर 2016 (फ़रवरी 20 से सितंबर 19)
वर्ष 2016 में मंगल वृश्चिक राशि में 20 फ़रवरी को दोपहर 2 बजकर 53 मिनट (दिल्ली) पर प्रवेश करेंगे जो कि 19 सितंबर तक विराजमान रहेंगे। इस अवधि के दौरान कुछ और प्रमुख गोचर भी होंगे, जैसे:
- राहु व गुरु का सिंह में गोचर तथा शनि व मंगल का वृश्चिक में गोचर, जो कि विरोधी शक्तियों का समन्वय है
- दोनों युतियाँ स्थिर राशि में हो रही हैं और दोनों एक दूसरे से परस्पर केंद्र में हैं
- एक युति अग्नि तत्व में है और दूसरी जल तत्व में
इन दोनों युतियों का देश और दुनिया पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान संसार में आतंकी घटनाओं की संभावना अधिक है जो कि गुरु की ख़राब दशा के कारण होगा। आखरोश की स्तितियां बड़ेगी।
भैयाजी द्वारा लिखी गई इन जनरल भविष्यवाणियों के साथ हम आशा करते हैं कि आपका आने वाला कल बेहतर होगा और आप इसे पढ़कर भविष्य की बेहतर योजना बनाने में सफल होंगे।
भगवान आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करें।