HARI OM , 


ketuKetu, one of the most important planet, will transit in Aquarius on the morning of January 09, 2016. No matter which sign you are born under, changes will come in your life for sure. Explore these changes with help of Ketu transit 2016 horoscope.

Bhaiyaji’s motive is only to apprise you of certain major planetary changes time to time , so that you see path and cross over cautiously,  we certainly do not intend to make you worry / put you in myths of any kind .For our esteemed readers , we have tried to give all information in both English and Hindi .

General differences are seen while making calculations for Rahu-Ketu. This could be seen this time as well. According to some Panchangs, Ketu will transit in Aquarius on January 31, 2016; while, as per others, it is meant to take place on January 17, 2016 for aproximatelly eighteen months . However, as per our Panchang and software, Ketu will transit in Aquarius on January 09, 2016 at 09:52 AM . This date has been verified from other sources as well. Bhaiyaji in this post tells about impact of Ketu transit 2016 on all the signs:

Mesh/Aries

Ketu will transit in your eleventh house. As a result, there will be an increase in your income. Though Ketu is posited in the sign of Saturn and Saturn in turn will reside in eighth house, continuity of income seems slow. However, you can still get unexpected wealth. If you don’t think wise, you might spend money in useless things. Avoiding illegal ways to earn money will do wonders for your future.

Virashabh/Taurus

Ketu will transit in your tenth house. Owing to this, progress will be seen in your working skills. You will easily put in more efforts comparatively. Though social circle will increase, but don’t do anything which can lead to defamation. If you are into political sector, improvement will come here as well. Stay away from legal matters and respect elders and teachers.

Mithun/Gemini

Ketu will transit in the ninth house of these natives. You should work on cultivating spirituality within yourself. Doing so will lead to tremendous rise in your luck and courage. Profits are possible through elders, Brahmin or teacher. If you are living at any distant place for studies, you are expected to get better results. Natives related to religion and spirituality will get profits. Others might have to go on useless journeys.

Kark/Cancer

Cancerians, Ketu will transit in your eighth house. This situation is not considered favorable. Hence, be very careful in every matter. Take good care of your health during this planetary phase. You might face issues in abdomen or near by areas. To stay at bay from food poisoning and side effects of medicines, eat homemade food and easy digestible food. Take medicines after doctor’s recommendation only. Drive vehicle carefully.

Singh/Leo

For Lions, Ketu will transit in their seventh house. This transit is not considered favorable for personal life. Acting without being calm and mature will lead to dissatisfaction familial matters. Due to this, be very careful in matters of love, conjugal life and partnership business. Resole ideological differences as soon as possible. If you have to compromise a bit for the sake of your relations, don’t mind doing it.

Kanya/Virgo

Ketu will transit in your sixth house. You will get good results due to this positioning of Ketu. If you are trying to recover from any debt, you might do it successfully. You will get relief from debts. If any health issue is there from quite sometime, it will improve due to this transit. Victory is foreseen in legal matters. If any opponent is troubling you from few days, you will get relief from them as well.

Tula/Libra

Ketu will transit in your fifth house; hence, you will get mixed results. It will enhance your willpower, decision taking abilities, interest in religious deeds and education. However, you might also get attracted toward useless activities. Before going for shortcuts to earn quick success, think about it carefully. Take out proper time for close connections.

Vrishchik/Scorpio

Scorpions, Ketu will transit in your fourth house. This transit is not considered that favorable. This might stress you. Some domestic issues might lead to stressful time for you. Don’t let family relations get affected. Take care of your mother’s health. Don’t involve yourself into legal issues. If you are already going through any health issue, don’t act careless. Save personal relations from spoiling.

Dhanu/Sagittarius

Ketu will transit in the third house of Sagittarius natives. It will increase your courage and energy. You can accomplish your work in minimum time, if you work confidently. However, don’t betray or cheat anyone. Also, don’t force yourself on anybody. Profits are foreseen through friends, siblings and neighbours. However, these people can harm you too. Make sure to keep good relations with them.

Makar/Capricorn

Ketu will transit in your second house. This is not considered that good; hence, Ketu posited here will harm the activities of other houses. You need to be very careful regarding financial life. Avoid making investments in major things. Keeping control on speech is also necessary. Keeping control on eating habits can help in staying away from issues related to abdomen and mouth. Maintain cordial bond with loved ones.

Kumbh/Aquarius

Ketu will transit in the first house of Aquarians. As a result, your courage will enhance. However, you might act stubborn due to this transit. You can go to any extent to get things you like, but avoid going illegal for the same. Be careful of your health business and job. Some troubles are possible in married life. However, business and job will flourish if you do remedies for Ketu.

Meen/Pisces

Ketu will transit in your twelfth house. You might get opportunities to go on distant journeys. However, some useless journeys are also possible. Control useless expenses. Keep yourself stress free. If you feel any health complication, get it examined on time. However, it seems that you will have no health problem and it will be just your illusion.12th Ketu also gives increase in Aadyatam.

General Remedies: People who are facing some difficulties due to Ketu transit Bhaiyaji suggests to start fasting on Thursday and worship Lord Ganesha. Wearing 9 Mukhi Rudraksh will also be helpful. Bhaiyaji advises to visit Rahu Temple at  Tirunageshwar and Ketu Temple Keelaperumpallam ( near pumbakar) Kumbakonam District , Tamil Nadu and perform Milk Abhisheykam ( Paal Abhishik in Tamil Language). Donate multi color cloth / blanket to needy , feed stray dogs , feed Bakri / Sheep .Provide medicines for animals .

We are sure these predictions will help you stay at bay from the ill effects of Ketu and live a happy life.

HARI OM 

हरि ॐ 

केतु गोचर 2016

 

सामान्यत: राहु-केतु की गणना में मतांतर देखने को मिलता है। वर्ष 2016 में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कुछ पंचांगों में केतु का कुम्भ राशि में गमन 31 जनवरी 2016 को बताया गया है, तो कुछ में 17 जनवरी 2016 को, लेकिन हमारे पंचांग और सॉफ़्टवेअर दोनों के अनुसार केतु का कुम्भ राशि में गमन 09 जनवरी 2016 को प्रात: 09 बजकर 52 हो रहा है। इसकी पुष्टि मैंने अन्य माध्यमों से भी की और अंतत: इसी निष्कर्ष पर पहुँचा कि 09 जनवरी 2016 को ही केतु कुम्भ राशि में जा रहा है। केतु के इस गोचर का विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं।

मेष

वर्ष 2016 में केतु आपके लाभ भाव में गोचर करेगा। फलस्वरूप यह आपकी आमदनी में इजाफ़ा करवा सकता है। हालाँकि केतु शनि की राशि में है और शनि आपके अष्टम भाव में रहेगा, इसलिए आय की निरंतरता कमज़ोर रहेगी, लेकिन फिर भी अचानक धन प्राप्ति होती रहेगी। यदि संस्कार कमज़ोर होंगे तो कुछ धन बेकार के कामों भी ख़र्च हो सकता है। अनैतिक कार्यों से धन कमाने की कोशिश करना बेवकुफ़ी भरा काम।

वृष

इस साल यानि 2016 में केतु का गोचर आपके दशम भाव में रहेगा। अत: कार्य कुशलता में वृद्धि होगी। आप तुलानात्मक दृष्टि से अधिक मेहनत कर पाएंगे। हालाँकि सामाजिक दायरा बढ़ने के योग हैं, लेकिन कोई भी ऐसा काम करने से बचें जिससे प्रतिष्ठा को आँच आने का भय हो। यदि आप राजनैतिक मामलों में दख़ल रखते हैं, तो ऐसे मामलों में भी बेहतरी आने के योग बनेंगे। क़ानूनी पचड़ों से दूर रहें तथा बड़े बुज़ुर्गों और गुरुजनों का सम्मान करें।

मिथुन

केतु आपके नवम भाव में गोचर करेंगे, अत: आपको अपने भीतर आध्यात्म तत्त्व को बढ़ाना होगा, यदि आप ऐसा कर पाते हैं, तो आपके भाग्य और पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी वरिष्ठ ब्राह्मण या गुरु की मदद से लाभ सम्भावित है। यदि आप दूर रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे। धर्म-कर्म से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा, लेकिन अन्य लोगों को कुछ व्यर्थ की यात्राएँ करनी पड़ सकती हैं।

कर्क

नूतन वर्ष 2016 में केतु का गोचर आपके अष्टम भाव में रहेगा। इस स्थिति को अधिक अनुकूल नहीं कहा गया है। अत: आपको पूरे समय संयमित आचरण करने की सलाह दी जाती है। इस गोचर की अवधि में अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। पेट व कमर के निचले हिस्से की तकलीफ़ रह सकती हैं। फ़ूड प्वाइजनिंग व दवाओं के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सुपाच्य व घर का भोजन करें तथा चिकित्सक से भली-भाँति समझ कर ही दवाओं का सेवन करें। वाहन सावधानी से चलाएँ।

सिंह

इस साल केतु का गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा। इस गोचर को व्यक्तिगत जीवन के लिए अनुकूल नहीं कहा गया है। अत: संयम व समझदारी से काम न लेने की स्थिति में पारिवारिक मामलों में असंतोष देखने को मिल सकता है। इस कारण प्यार, दाम्पत्य व साझेदारी के मामलों में सावधानी से काम लें। वैचारिक मतभेदों को फटाफट दूर किया करें। यदि किसी रिश्ते को बचाने या सुख़द रखने के लिए आपको झुकना पड़े, तो संकोच न करें।

कन्या

केतु का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा। इस भाव में केतु के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला कहा गया है। यदि आप किसी पुराने कर्ज़ को चुकाने में लगे हुए हैं, तो आपकी मेहनत रंग लाएगी। आपको कर्ज़ से मुक्ति मिल जाएगी। यदि पिछले दिनों से स्वास्थ्य कमज़ोर चल रहा है, तो उसमें भी बेहतरी आने के योग हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी। यदि कोई विरोधी बड़े दिनों से आपको परेशान कर रहा है, तो उस परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।

तुला

केतु का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, अत: आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। एक तरफ़ तो यह आपकी इच्छा शक्ति को बढ़ाएगा, आपके सोचने की शक्ति को प्रबल करेगा, धार्मिक कार्यों और शिक्षा में रुचि देगा, तो वहीं दूसरी ओर आपकी रुचि कुछ व्यर्थ के कामों से जुड़ने की भी हो सकती है। अत: फटाफट सफल होने वाले आइडिया पर जाने से पहले उसके बारे में भली-भाँति जानना ज़रूरी होगा। आत्मीय संबंधों को भी महत्त्व देते रहना होगा।

वृश्चिक

2016 में केतु का गोचर आपके चतुर्थ भाव में रहेगा। इस भाव के गोचर को अधिक अच्छा नहीं कहा गया है। यह आपको तनाव दे सकता है। आप कुछ घरेलू परेशानियों के चलते तनावग्रत रह सकते हैं। घरेलू सम्बंधों को बिगड़ने न दें। माता के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। जान-बूझकर किसी क़ानूनी पचड़े में न पड़ें। यदि पहले से स्वास्थ्य ख़राब हो तो स्वास्थ्य को लेकर कोई लापरवाही न दिखाएँ। घरेलू संबंधों को बिगड़ने से बचाएँ।

धनु

केतु का गोचर आपकी कुण्डली के तीसरे भाव में रहेगा। यह आपके पराक्रम और ऊर्ज़ा को बढ़ाएगा। यदि आपको जोश के साथ काम करते रहेंगे तो स्वाभाविक है कार्य जल्दी पूरे होंगे। हालाँकि आपको छल-कपट और किसी के साथ जोर ज़बरदस्ती करने से बचना होगा। मित्रों, भाइयों और पड़ोसियों से आपको लाभ मिलेगा, लेकिन आपको इन्हीं लोगों से नुक़सान का भी भय रहेगा। ऐसे में इन लोगों से सम्बंध बेहतर रखेंगे, तो सब ठीक रहेगा।

मकर

केतु का गोचर आपके दूसरे भाव में रहेगा। इस भाव के गोचर को बहुत अच्छा नहीं माना गया है, अत: यहाँ स्थित केतु दूसरे भाव के कारकत्वों को कमज़ोर करेगा। ऐसे में आपको आर्थिक मामलों को लेकर बहुत ही सजग रहना होगा। कोई बड़ा निवेश करने से बचेंगे तो बेहतर रहेगा। वाणी पर संयम रखना भी बहुत ज़रूरी होगा। खान-पान पर संयम रख कर उदर और मुख रोगों से बचा जा सकता है। परिजनों से सद्भाव बनाए रखें।

कुम्भ

वर्ष 2016 में केतु का गोचर आपके प्रथम भाव में रहेगा। इस कारण आपका आत्मबल बहुत अच्छा रहेगा। हालाँकि यह गोचर कुछ हद तक आपको ज़िद्दी बना सकता है। आप किसी वस्तु को पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन इसके अनैतिक रास्ता अपनाना ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहना उचित रहेगा। वैवाहिक जीवन में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि कार्य-व्यापार अच्छा रहने के योग हैं।

मीन

केतु का गोचर आपके द्वादश भाव में रहेगा। ऐसे में आपको दूर की यात्राएँ करने का मौक़ा मिल सकता है। हालाँकि कुछ व्यर्थ की यात्राएँ भी करनी पड़ सकती हैं। इस समय आपको अपने अनावश्यक ख़र्चों को रोकना होगा। जहाँ तक हो सके स्वयं को तनाव मुक्त रखें। यदि स्वयं को अस्वस्थ अनुभव करें, तो तुरंत चिकित्सक से मिलें। क्योंकि कई बार आपको बीमारी होने का वहम भी हो सकता है।

उपाय:

यदि आपको ऐसा लगे कि केतु के गोचर के कारण आपको कोई कष्ट हो रहा है तो बृहस्पतिवार का व्रत करें, भगवान गणेश की पूजा करें और 9 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

हरि ॐ