HARI OM , 

rahuRahu is all set to transit in Leo on the morning of January 09, 2016. Considered as one of the most important planets, Rahu will bring changes in the life of everyone. So, is good luck coming for you or troubles will put you in dilemma? Bhaiyaji tells us all through Rahu transit in 2016/17.

Bhaiyaji’s motive is only to apprise you of certain major planetary changes time to time , so that you see path and cross over cautiously,  we certainly do not intend to make you worry / put you in myths of any kind .

General differences are seen while making calculations for Rahu-Ketu. While some Panchangs have predicted transit of Rahu in Singh /Leo on January 31, 2016, others have calculated the date January 17, 2016. However, our Panchang and software has concluded it on January 09, 2016 at 09: 52 AM. 

Mesh / Aries

Arians, Rahu will transit in your fifth house. This house signifies education, intelligence, and progeny. Transit of Rahu will make it difficult for you to take right decisions at times. This positioning of Rahu is not considered good for students and natives who are into planning & management. You might feel worried regarding future of your children. Avoid getting into risky tasks.

Virashabh / Taurus

Rahu will transit in your fourth house, the house of happiness. This is good for natives living in abroad; however, others will get less opportunities to stay at home. Natives who are employed at their native place might undergo stress. Handle domestic tiffs peacefully. If positioning of Rahu is auspicious in your birth chart, this transit is excellent for purchase of property, land and vehicle.

Mithun / Gemini

Rahu will transit in your third house, which is considered good. Your self confidence will improve. Using your confidence, you will overcome every difficult situation quite smoothly. Your thinking process will improve. Tremendous success will come in your kitty owing to improvement in decisive abilities. Tiffs are possible with siblings. However, this transit is good for social and political matters.

Kark / Cancer

Cancerians, Rahu will transit in your second house. As a result, you will get mixed results. Unexpected wealth gain is foreseen, but at the same time, unexpected expenses will also built up. In short, you will get money, but will not get to save it. You have to be very careful with your speech. Don’t talk offensive, as it will not only affect you financially, but will also spoil your relations. Avoid addiction and anger to get favorable results.

Singh / Leo

As Rahu will transit in your ascendant, you might feel lost sometimes. However, if Rahu of birth time is auspicious, you can expect good results. Negative thoughts might go inside your head. Avoid illegal things and deeds. You might fall for someone belonging to different caste. Avoid anger and frustration. Take business matters very seriously to enjoy profits.

Kanya / Virgo

Transit of Rahu in twelfth house might lead to useless expenses. Useless journeys are also possible. However, this planetary movement will prove beneficial for distant journeys and foreign trips. You will gain victory over your enemies. Success will come in legal matters. The familial happiness might lack but working on it will bring happiness.

Singh / Libra

Rahu will transit in your eleventh house. Hence, you will get favorable results. Time is good for income and financial matters. You might get unexpected and ample wealth. However, it would be good to avoid anger and ego. Love life will remain sweet. Goodness will come from children. Students will excel in studies. Don’t do any illegal thing in order to make money.

Vrishchik / Scorpio

Rahu will transit in your tenth house. If you are related to administration, tremendous success is assured. Profits will come via politics and contract things. Your social circle will increase. Name & fame will increase. If any legal matter is there, it might come in your favor. Take care of your father’s health. Don’t do anything which can damage your or your family’s image.

Dhanu / Sagittarius

Rahu will transit in your ninth house. You will get mixed results during this planetary phase. However, if Rahu of birth time is auspicious, you are expected to get excellent results. You might get unexpected profits all of a sudden. But, if Rahu of birth time is not auspicious, some problems are possible in life. Journeys might go in vain and might trouble you. Try to connect yourself to spirituality and visit any pilgrimages.

Makar / Capricorn

Rahu will transit in your eighth house and this might serve as hurdle in your way of getting favorable results. Don’t act careless regarding your health. Drive vehicle carefully. Any medicine might react in a negative way; hence be careful. Food poisoning is also possible. Though flow of income might not be constant, but you will gain money at times. Make sure not to choose any wrong way to gain money and be careful from enemies.

Kumbh / Aquarius

Rahu will transit in the seventh house of Aquarians. Be very careful regarding domestic and conjugal life. Avoid carelessness in financial matters as well. If you are attracted toward anything illegal, be careful, as others might try to drag you toward defamation. Be very careful in partnership things. Tiffs are possible with business partners. Postpone ideas of investing finances and listen to your partner as well.

Meen / Pisces

Transit of Rahu in your sixth house is expected to bring goodness in your familial and conjugal life. Previous misunderstandings with spouse will come to end. Betterment will come in partnership business. If trying to get loans, you might get it successfully. You will easily figure out strategies of enemies and will gain victory over them. Though this Rahu is favorable in every aspect, keeping an eye on health will do additional wonders.

General Remedies

If you face any trouble due to Rahu, wear silver. Worshiping Lord Shiva will also bring goodness.Worship Maa Saraswati. Take blessings of teachers and elders. Avoid non-vegetarian food, alcohol and addiction of every kind. When possible, perform Rudrabhishek.Donate Black and White color cloth / blanket to needy , feed stray dogs , feed Bakri / Sheep .Provide medicines for animals . If you still face problems, perform Puja rituals to please Rahuji.Must visit  Tirunallar Shani ji temple , Tirunageshwar Rahu Temple  and Keelaperumal ( near pumbakar) Kumbakonam District , Tamil Nadu and perform Milk Abhisheykam ( Paal Abhishik in Tamil Language). Lot of trains and buses connect Kumbakonam with Chennai , Madurai , Tirichy , Coimbator.You may search on Google by typing “Tirunageshwar  Rahuji Temple “.

Two Attachments — Rahu Temple Tirunageshwar , Kumbakonam

हरि ॐ 

राहु गोचर 2016

राहु का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटें खड़े हो जाते हैं। लेकिन, सच्चाई यह है कि राहु सबके लिए अशुभ नहीं होता है। कुछ राशियों के लिए तो यह अनुकूल होता है, लेकिन कुछ के लिए प्रतिकूल। तो आइए देखते हैं कि वर्ष 2016 में किन-किन राशियों पर इसका क्या प्रभाव होने वाला है।

 

 

 

 

 

2016 में राहु का गोचर

सामान्यत: राहु-केतु की गणना में मतभेद देखने को मिल ही जाता है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। कुछ पंचांगों में राहु का सिंह राशि में गमन 31 जनवरी 2016 को बताया गया है, तो कुछ में 17 जनवरी 2016 को। हालाँकि हमारे पंचांग और सॉफ़्टवेयर दोनों के अनुसार राहु का सिंह राशि में गमन 09 जनवरी 2016 को प्रात: 09 बजकर 52 मिनट पर हो रहा है। इसकी पुष्टि हमने अन्य माध्यमों से भी की और अंतत: इसी निष्कर्ष पर पहुँचे कि 09 जनवरी 2016 को ही राहु सिंह राशि में जा रहा है। राहु के इस गोचर का विभिन्न राशियों पर क्या असर होगा आइए इस पर डालते हैं एक नज़र।

मेष

मेष राशि वालों के लिए राहु का प्रवेश पंचम भाव में होगा। पंचम भाव विद्या, बुद्धि और संतान को प्रभावित करता है। राहु का पंचम में गोचर आपको बीच-बीच में दुविधा की स्थिति में लाएगा। विशेषकर विद्यार्थी वर्ग या योजना आदि बनाने वाले लोगों के लिए यह स्थिति अधिक अच्छी नहीं कही जाएगी। संतान के भविष्य को लेकर भी थोड़ी चिंता रह सकती है। जोख़िम भरे कामों से भी बचने का प्रयास करना होगा।

वृषभ

आपके लिए राहु का गोचर सुख स्थान अर्थात चतुर्थ भाव में रहेगा। विदेश में रहने वालों के लिए यह एक अच्छी स्थिति है, लेकिन बाक़ी लोगों को घर में रहने का मौक़ा कम मिलेगा। जो लोग जन्म-स्थान में रह कर काम कर रहे हैं उन्हें थोड़ा तनाव रह सकता है। घरेलू विवादों को शांत चित्त रहकर निपटाना होगा। हालाँकि यदि जन्मकुण्डली में राहु की स्थिति शुभ है, तो राहु का यह गोचर भूमि, भवन या वाहन ख़रीदने में मददगार हो सकता है।

मिथुन

राहु का गोचर आपके तीसरे भाव में हो रहा है। यहाँ पर राहु के गोचर को अच्छा माना गया है। अत: आपका आत्मविश्वास बेहतर रहेगा। अपने आत्मविश्वास के कारण आप कई कठिन कामों को सहजता से कर सकेंगे। आपके सोचने-समझने की शक्ति भी बेहतर होगी। कुछ सटीक निर्णय बड़ी क़ामयाबी दिलाने में मददगार होंगे। भाई-बहनों से कुछ विवाद सम्भावित है, लेकिन सामाजिक व राजनैतिक मामलों के लिए गोचर अनुकूल है।

कर्क

वर्ष 2016 में राहु का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। फलस्वरूप आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। अचानक से धन लाभ मिलने की सम्भावनाएँ है, लेकिन अचानक ख़र्च भी होने की संभावना है। सारांश यह है कि धनागमन तो हो सकता है, लेकिन बचत की सम्भावना नहीं लग रही है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। न तो अप्रिय बोलें और न ही बढ़-चढ़ कर बोलें, अन्यथा धन और सम्बंध दोनों प्रभावित हो सकते हैं।

सिंह

राहु का गोचर आपके लग्न पर रहेगा, अत: कभी-कभार आप स्वयं को भ्रमित अनुभव कर सकते हैं। हालाँकि यदि जन्मकालिक राहु शुभ है, तो अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। दिमाग़ में कुछ नकारात्मक विचार भी रह सकते हैंं। ग़ैर क़ानूनी व अनैतिक कामों से बचें। अपने से भिन्न स्तर के किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षण जाग सकता है। आपको अत्यधिक क्रोध और आवेश से बचना चाहिए। साथ ही व्यापारिक निर्णय सोच-समझ कर लेंगे, तो फ़ायदे में रहेंगे।

कन्या

2016 में द्वादश भाव में राहु का गोचर कुछ अनावश्यक ख़र्च आपके सामने ला सकता है। कुछ व्यर्थ की यात्राएँ भी हो सकती हैं। हालाँकि दूर की यात्राओं और विदेश यात्राओं के लिए यह गोचर फ़ायदेमंद हो सकता है। शत्रुओं को परास्त करने में यह गोचर मददगार बनेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी, लेकिन पारिवारिक सुख में कमी का अनुभव हो सकता है। निजी संबंधों को सम्भालने का प्रयास करेंगे तो बेहतरी का अनुभव होगा।

तुला

साल 2016 में राहु का गोचर आपके लाभ भाव में होगा। अत: औसत अनुकूल परिणाम ही मिलेंगे। आमदनी और धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह अच्छी स्थिति है। अप्रत्याशित और बड़ी मात्रा में धन आने की सम्भावनाएँ बन रही हैं, लेकिन क्रोध और अहंकार से बचेंगे तो बेहतर रहेगा। प्रेम-सम्बंधों में अनुकूलता रहेगी। संतान और शिक्षा के मामलों में भी सामान्यत: अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे, लेकिन धन कमाने के लिए कोई अनैतिक कदम उठाना नुकसानदायक हो सकता है।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों के लिए साल 2016 में राहु का गोचर दशम भाव में रहेगा। यदि आप शासन-प्रशासन से जुड़े हुए हैं, तो आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है। राजनीति, ठेकेदारी इत्यादि कार्य लाभ देंगे। जन-सम्पर्क तेज़ होगा। मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यदि कोई मुक़दमा चल रहा है, तो न्यायालय से लाभ मिलेगा। हालाँकि पिता के स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। जान-बूझ कर कोई भी ऐसा काम न करें जिससे आपकी या आपके कुल की प्रतिष्ठा बाधित हो।

धनु

वर्ष 2016 में राहु का गोचर आपके नवम भाव में रहेगा। अत: आपको मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। हालाँकि जन्मकालीन राहु के अच्छे होने की स्थिति में आपके लिए राहु का गोचर अच्छी उपलब्धियाँ दे सकता है। आपको अचानक से लाभ भी मिल सकता है, लेकिन यदि जन्मकालिक राहु ठीक नहीं है, तो जीवन में कुछ कठिनाइयाँ रह सकती हैं। यात्राएँ निरर्थक और परेशानी देने वाली रह सकती हैं। ऐसे में अध्यात्म में मन लगाएँ और कुछ धार्मिक यात्राएँ भी करें।

मकर

राहु का गोचर आपके लिए अष्टम भाव में रहेगा जो कि अच्छे फलों की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न करेगा। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं करनी है। वाहन आदि सावधानी से चलाना है। दवाओं के रिएक्शन या फ़ूड प्वाइजनिंग का डर रहेगा। धन का आगमन भले ही निरंतर न हो, लेकिन बीच-बीच में अचानक से धन मिलता रहेगा। धन कमाने के लिए कोई ग़लत राश्ता न चुनें। शत्रुओं से सावधान रहें।

कुम्भ

साल 2016 में राहु का गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा। अत: पारिवारिक व वैवाहिक मामलों में सावधानी से काम लें। आर्थिक मामलों में भी लापरवाही उचित नहीं रहेगी। यदि किसी अनैतिक आकर्षण में हैं, तो सावधान रहें अन्यथा कुछ लोग बदनाम करने की साजिश कर सकते हैं। साझेदारी के कामों में विशेष सावधान रहने की कोशिश करें। पार्टनर से अनबन होने की सम्भावनाएँ हैं। कहीं कोई निवेश करने के मूड में है, तो अभी रुकें। साथी की भावनाओं का भी ख़्याल रखें।

मीन

राहु का गोचर आपके छठे भाव में रहेगा, अत: आपके पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में बेहतरी आने के योग बनेंगे। जीवनसाथी से चली आ रही अनबन दूर होगी। साझेदारी के कामों में बेहतरी आएगी। यदि कहीं से लोन आदि लेने की जुगत में हैं, तो उसकी प्राप्ति हो जाएगी। शत्रुओं के षड़यंत्र को पहचान कर आप उनपर आसानी से विजय पा लेंगे। हालाँकि यह गोचर हर लिहाज़ से अच्छा है, लेकिन स्वास्थ्य का ख़्याल रखेंगे तो बेहतर रहेगा।

उपाय

यदि राहु के इस गोचर से ज़्यादा परेशानी हो, तो शरीर में चांदी धारण करें। भगवान शिव की पूजा आराधना करें। गुरुजन व वरिष्ठों का आशिर्वाद लें। मांस, मदिरा व अन्य दुर्व्यसनों का त्याग कर सात्विक भोजन करें। जब भी समय मिले रुद्राभिषेक करें। अधिक कष्ट होने पर राहु की विधिवत शांति करवाएँ।

हरि ॐ